मुंगेली/पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी एवं जनहितैषी बनाने की दिशा में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में विशेष पहल की गई है। इसी क्रम में “पहल” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुंगेली के सभी थानों के बिट प्रभारियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग व्यवस्था में बिट प्रणाली को मजबूत एवं सक्रिय बनाना था ताकि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण,जनसंपर्क और त्वरित कार्रवाई को और बेहतर तरीके से लागू किया जा सके।कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बिट प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “बिट प्रणाली पुलिसिंग की रीढ़ है। यदि प्रत्येक बिट प्रभारी अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं तो न केवल अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है बल्कि पुलिस और जनता के बीच भरोसे का रिश्ता और मजबूत होगा।”उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक बिट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें,आम नागरिकों से संवाद स्थापित करें,छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करें तथा गंभीर अपराधों की स्थिति में तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना देकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसडीओपी सालिक राम घृतलहरे,डीएसपी संजय साहू एवं रक्षित निरीक्षक नर्गिस ख्रिस्ट तिग्गा बघेल भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए बिट प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रभारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
कार्यशाला में बताया गया कि बिट प्रभारियों की सक्रियता से न केवल अपराध नियंत्रण संभव होगा बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। साथ ही यह पहल आम जनता को पुलिस से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम साबित होगी।
मुंगेली पुलिस की यह पहल आने वाले समय में जनसुरक्षा और अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।






