मुंगेली/जिले में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य पदयात्रा एवं विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुई सभा रही,जिसमें प्रदेश और जिले के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व मंत्री मोहन मरकाम,भिलाई विधायक देवेंद यादव समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। नेताओं ने मंच से वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से अपील की कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।

आयोजन के दौरान असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद सोनी ने अपने साथियों के साथ सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा आमजन और श्रमिकों के हित में रही हैं,और इस अभियान के माध्यम से जनता की आवाज को और मजबूती मिलेगी।

सभा में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी मौजूदगी रही। इस मौके पर नौशाद खान,काकू पठान,झम्मन खांडे,राशिद खान,उद्यो कुर्रे,उदय पटेल,रितेश खांडे,मुन्ना जोशी,सिद्धराम,शिव साहू,नागेश्वर साहू,भागवत बंजारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और अभियान को सफल बनाया।

पदयात्रा और सभा के जरिए कांग्रेस नेताओं ने जनता को विश्वास दिलाया कि वे अन्याय और धोखाधड़ी के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और आने वाले समय में जनता के हक की लड़ाई को और धार देंगे।



