मुंगेली/जिला कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत कोदवा बानी के सरपंच प्रतिनिधि मंजीत रात्रे ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कोदवा बानी से मुढ़िया जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर जिला कलेक्टर कुंदन कुमार से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

मंजीत रात्रे ने कलेक्टर को बताया कि उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने सड़क को उखाड़कर अधूरा छोड़ दिया है। इस वजह से सड़क पर गहरे गड्ढे और जगह-जगह पानी भराव की स्थिति बन गई है। पिछले दो से तीन महीनों से ग्रामीण लगातार संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार से सड़क की मरम्मत और निर्माण कार्य पूरा करने की मांग कर रहे हैं। बरसात से पहले काम पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया था, मगर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से रोजाना स्कूली छात्र-छात्राएँ भी गुजरते हैं। गड्ढों और पानी से भरी सड़क के कारण बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं आमजन के आवागमन में भी लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है और आए दिन दुर्घटनाएँ घट रही हैं।
मंजीत रात्रे ने जनदर्शन में स्पष्ट कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार लगातार “आज-कल” कहकर ग्रामीणों को गुमराह करते आ रहे हैं और जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा। उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए और ठेकेदार को निर्देशित कर सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।कलेक्टर कुंदन कुमार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने और समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने और समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



