मुंगेली/जिले में जुआ और सट्टा गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा के विरुद्ध कठोर कदम उठाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
इन निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में सायबर सेल तथा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026 को प्रभावी कार्रवाई की गई।
मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चुड़ी लाइन, गोलबाजार मुंगेली में दबिश दी, जहां आरोपी जाहिद अली पिता वाहिद अली (उम्र 35 वर्ष), निवासी चुड़ी लाइन गोलबाजार मुंगेली को सार्वजनिक स्थान पर आम लोगों को अंकों पर रुपये-पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद कागज पर लिखी सट्टा पट्टी, नगद 20,000 रुपये तथा रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत लगभग 5,000 रुपये) जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 15/26 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में मुखबीर सूचना पर नगर पालिका स्कूल के पास मुंगेली में पुलिस ने आरोपी राज सोनी पिता रमेश (उम्र 35 वर्ष), निवासी सदर बाजार मुंगेली को पकड़ा। आरोपी लोगों को रुपये-पैसे का लालच देकर “क्रिकेट माजा एलेवन” एप के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल पर सट्टा खिलाते पाया गया। जांच के दौरान उसके मोबाइल में व्हाट्सएप पर क्रिकेट सट्टे से संबंधित बातचीत और रकम के लेन-देन के साक्ष्य मिले। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सैमसंग एस-25 अल्ट्रा मोबाइल फोन (कीमत लगभग 50,000 रुपये) जप्त किया। इस मामले में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 16/26 धारा 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई। साथ ही आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक इस्तगाशा क्रमांक 05/117/2026 धारा 170, 126(बी), 135(2) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम कार्यालय प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा (प्रभारी सायबर सेल), निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर राजपूत, प्रधान आरक्षक नरेश यादव सहित पुलिस स्टाफ नोखे कुर्रे, यशवंत डाहिरे, बाली राम ध्रुव, चंद्र ध्रुव, रवि जांगड़े, आरक्षक रवि मिन्ज, गिरीराज सिंह, भेषज पाण्डेकर, राहुल यादव, हेमसिंह ठाकुर, राकेश बंजारे एवं परमेश्वर जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन बाज” के तहत जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



