मुंगेली/भारत भले ही पोलियो मुक्त देश घोषित हो चुका है, लेकिन विश्व के कुछ देशों में आज भी पोलियो वायरस सक्रिय है। ऐसे में इस घातक बीमारी के दोबारा लौटने की आशंका को देखते हुए सतर्कता बेहद आवश्यक है। इसी उद्देश्य से रविवार 21 दिसंबर 2025 को जिलेभर में पांचवां पोलियो दिवस पूरे उत्साह और व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा “हर बच्चे को हर बार पोलियो की खुराक” के संकल्प के साथ जिले में विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब मुंगेली की ओर से रोट्रैक्ट पोलियो बूथ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर की। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक दिलाएं, ताकि पोलियो मुक्त भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि को बनाए रखा जा सके।
अभियान के तहत नगर के सभी वार्डों में वार्ड पार्षदों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। शंकर वार्ड में मोहन मल्लाह,अरविंद वैष्णव,अमितेश आर्य,राजेश नामदेव एवं राजा मणिक ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। वहीं परमहंस वार्ड में जितेंद्र दावड़ा,शिवाजी वार्ड में सूरज यादव,रामगोपाल तिवारी एवं जय प्रकाश पप्पी मिश्रा,गांधी वार्ड में विनय चोपड़ा,सुभाष वार्ड में असलम खान,बशीर खान वार्ड में मकबूल खान तथा अंबेडकर वार्ड में आयुष शुक्ला ने अभियान का शुभारंभ कर लोगों को जागरूक किया।
नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश (पप्पी) मिश्रा सहित अन्य वार्ड प्रतिनिधियों ने भी वार्डवासियों से अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए। अभियान के दौरान मितानिन,ए.एन.एम. एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को पोलियो टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी और बच्चों को दवा पिलाई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया कि सतत टीकाकरण ही पोलियो से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसी संदेश के साथ अभियान के दौरान नारा गूंजता रहा —
“दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार।”



