मुंगेली/राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता( FLN) को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर NCERT के निर्देशन एवं संभागीय स्तर पर डाइट पेंड्रा के मार्गदर्शन में जिला मुंगेली में 3 दिवसीय आनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन तीनों विकासखंड लोरमी पथरिया एवं मुंगेली में किया गया
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को एफएलएन की अवधारणाओं शिक्षण विधियों एवं सीखने की गतिविधियों से परिचित कराना था ताकि वे कक्षा में बच्चों को अधिक प्रभावी रूप से सीखा सके
मुख्य रूप से 14 नवंबर बाल दिवस के दिन सभी प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन मेला का आयोजन किया जाना है इस पर जोर – शोर से शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों पर चर्चा चलाई गई
इसी क्रम में मुंगेली के मास्टर ट्रेनर बीआरजी दुर्गेश देवांगन ने बताया कि विकासखंड मुंगेली के कुल 43 संकुलो को भी तीन जोन जरहांगाव 1, दाऊपारा मुंगेली 2, एवं फास्टपुर 3, में बांटकर प्रशिक्षण संपन्न कराया गया….
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर उपाध्याय ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और विषय वस्तु को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया शिक्षक इस प्रशिक्षण के उपरांत 14 नवंबर बाल दिवस पर सभी शालाओं में एक साथ इस मेले का आयोजन करेंगे साथ ही आगे भी बच्चों की अवधारणा को लेकर इस तरह का आयोजन होता रहेगा
कार्यक्रम के संचालन एवं पर्यवेक्षण में जिला स्तर पर डीआरजी अन्नपूर्णा सिंह परिहार जितेंद्र वैष्णव रामायण राजपूत तथा जिला प्रभारी मिल्लूराम यादव जी का विशेष योगदान रहा
वही मुंगेली विकासखंड के बीआरजी के रूप में गौकरण डिंडोले गणेश गुप्ता,श्रीमती वर्षा चौरसिया,शाहीन परवीन,रविकांत पुरी गोस्वामी,बृजेश्वर मिश्रा,एंजेल भारत के शिक्षण निर्देशन में संपन्न हुआ
शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत ही उपयोगी बताया और कहा कि इससे वह कक्षा में बच्चों के साथ सीखने सिखाने की प्रक्रिया को और अधिक रोचक एवं परिणाममुखी बना सकेंगे इस तरह तीन दिन से ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से एफएलएन की अवधारणा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का सशक्त प्रयास किया गया शिक्षकों को विभिन्न मॉडल गतिविधि आधारित शिक्षण गणित एवं भाषा के नवाचारपूर्ण अभ्यास की जानकारी दी गई
प्रथम दिन के प्रशिक्षण की शुरुआत मुंगेली विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे के बावरे एवं प्रशिक्षण का अंतिम समापन दिवस बीआरसी सूर्यकांत उपाध्याय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ




