मुंगेली/छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर शासन के निर्देशानुसार 2 जनवरी से 9 जनवरी तक रजत जयंती चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले के निकटस्थ ग्राम पंचायत कोदवाबानी में उचित मूल्य दुकान परिसर में रजत जयंती चावल उत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता अभियान हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाना तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले चावल की गुणवत्ता,मात्रा और वितरण प्रक्रिया के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करना रहा। आयोजन के दौरान हितग्राहियों को समय पर राशन प्राप्त करने,पात्रता की जानकारी रखने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बारे में समझाइश दी गई।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मंजीत रात्रे,डॉ. सुरेश ठाकुर,नर्मदा सिंह राजपूत,उचित मूल्य दुकान विक्रेता कुलदीप सिंह राजपूत,ईश्वर जायसवाल,ईशवन मंगेशकर,बलदाऊ सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व हितग्राही उपस्थित रहे। अतिथियों ने छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद से गरीब,किसान और जरूरतमंद वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं,जिनमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अहम योगदान है।
कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को रजत जयंती चावल का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे गरीबों के लिए राहत और सम्मान का प्रतीक बताया। आयोजन स्थल पर उत्सव का माहौल देखने को मिला और लोगों में खासा उत्साह नजर आया।
अंत में सभी उपस्थितजनों ने छत्तीसगढ़ राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना करते हुए रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने का संकल्प लिया।



