मुंगेली/छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग,वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने गुरुवार को मुंगेली जिला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टरेट मुंगेली के सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिले के विकास कार्यों को और अधिक गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने रेस्ट हाउस मुंगेली में केंद्र सरकार के अति महत्वपूर्ण विधेयक “विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025” को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने विधेयक की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह कानून देश को विकसित भारत की दिशा में आगे ले जाने वाला मील का पत्थर साबित होगा।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि इस विधेयक के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की गारंटी को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है, जिससे श्रमिकों को अधिक काम और आय के अवसर मिलेंगे। साथ ही मजदूरी का साप्ताहिक भुगतान सुनिश्चित किया गया है, जिससे श्रमिकों को समय पर पारिश्रमिक मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में पारदर्शिता को और मजबूत किया गया है, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने आगे बताया कि पंचायत स्तर पर प्रस्तावों के आधार पर विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे स्थानीय जरूरतों के अनुरूप योजनाएं बनेंगी और गांवों का समग्र विकास संभव होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का यह विधेयक आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
इस अवसर पर मुंगेली विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे,जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी,जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल सिंह,नगर पालिका मुंगेली के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक,जिला उपाध्यक्ष सुनील पाठक,जिला मीडिया प्रभारी रामशरण यादव,मुंगेली मंडल अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी,भाजयुमो जिला महामंत्री अमितेश आर्य,राकेश साहू,लौदा मंडल अध्यक्ष अभिलाष द्विवेदी,विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी राजेश्वर ठंडन,जिला सोशल मीडिया प्रभारी अशोक निर्मलकर,लोरमी मंडल अध्यक्ष सुशील यादव सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब पोर्टल के मुंगेली नगर के सभी पत्रकारगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और इसके लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे।



