मुंगेली/मानवीय एकता,प्रेम और सेवा के प्रतीक सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार को पूरे देशभर की तरह मुंगेली नगर में भी बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिंधी समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभायात्रा की शुरुआत श्री गोविंद राम दरबार से की गई,जो शहीद हेमू कालाणी चौक,पड़ाव चौक,बालानी चौक,पुलपारा,बड़ा बाजार एवं गोलबाजार से होते हुए मल्हापारा पहुंची और पुनःश्री गोविंद राम दरबार में आकर संपन्न हुई। पूरे नगर में शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान नगर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला। शोभायात्रा में सुसज्जित झांकियों के साथ श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए गुरु नानक देव जी के उपदेशों का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। बच्चे,महिलाएं और बुजुर्ग सभी उत्साहपूर्वक शोभायात्रा में शामिल हुए।
नगर पालिका अध्यक्ष ने शोभायात्रा का किया स्वागत,लगाई अरदास
नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने भी पुराना बस स्टैंड पहुंचकर शोभायात्रा का स्वागत किया तथा श्री गुरु नानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी समाज को सच्चाई,सेवा और समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
इसके बाद गुरु सिंग सभा (गुरुद्वारा) एवं सिंधी समाज के श्री गोविंद राम दरबार में विशेष अरदास आयोजित की गई,जिसमें नगर के नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं उन्नति की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण का भी आयोजन हुआ,जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई।



