
मुंगेली/स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया
दिनांक 20 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ, जिला मुंगेली द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगर के खेल मैदान में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
यह प्रदर्शन संघ की दो प्रमुख मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण एवं संयमित ढंग से संपन्न हुआ:

- नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतनमान निर्धारण
- शिक्षा विभाग में समायोजन (संविलियन) एवं नियमितीकरण
कार्यक्रम में मुंगेली,लोरमी एवं पथरिया विकासखंड के सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों (SAGES) के शिक्षक साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संघ के पदाधिकारियों द्वारा इन मांगों की पृष्ठभूमि और उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी गई,जो पूर्व में शासन-प्रशासन को भी अवगत कराई जा चुकी थी।
कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति में बिलासपुर संभाग अध्यक्ष राहुल वर्मा भी सम्मिलित हुए,जिन्होंने सभी सदस्यों को एकजुटता,संयम और सकारात्मक सोच के साथ अपने अधिकारों के लिए कार्य करते रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम के समापन पर,संघ की ओर से जिला अध्यक्ष उमाशंकर साहू के नेतृत्व में,जिला तहसीलदार को कलेक्टर के नाम संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
संघ ने आशा व्यक्त की है कि शासन संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र विचार कर सकारात्मक निर्णय लेगा।