मुंगेली/अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि महेन्द्र सिंह बनाफर सेवा निवृत्त बड़े बाबू नगर पालिका परिषद मुंगेली (मूल निवासी छिनभोग) का आकस्मिक निधन रात्रि 10:30 बजे हो गया है। आप प्रदीप सिंह ( मुख्य नगर पालिका अधिकारी इंदौरी कबीरधाम ) के पिताजी एवं पिंकू के दादा जी थे।जिनका अंतिम संस्कार 11 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम परमहँस वार्ड मुंगेली में सम्पन्न होगा।
एक हेडिंग बनाकर दीजिए हिंदी भाषा में



