मुंगेली/नगर में सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा का प्रवास हुआ। इस दौरान उन्होंने जिले की खाद्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से विभिन्न राशन दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राशन वितरण,स्टॉक की स्थिति,उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं तथा नियमों के पालन की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके पश्चात श्री शर्मा ने जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्यान्न वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी,मजबूत व जनहितकारी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर और पूरी मात्रा में राशन मिले, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुंगेली विश्राम गृह में श्री शर्मा का भाजपा परिवार एवं पदाधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे,पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक,देवचरण भास्कर,मोहन मल्लाह,युसूफ उप्लेटा,सुनील पाठक,उमाशंकर साहू,जिला मीडिया प्रभारी रामशरण यादव,अमितेश आर्य,महावीर सिंह,कोटू दादवानी,अश्वनी कश्यप,राजेश्वर टंडन,निलेश पेंडारकर,सैयद उस्मान अली,डॉ. आशुतोष पाण्डेय,रमेश बुनकर,विजय यादव,रिजवान हक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि संदीप शर्मा पूर्व में मुंगेली जिले के प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसी कारण जिले के कार्यकर्ताओं के प्रति उनका विशेष स्नेह और आत्मीय जुड़ाव रहा है। उनके आगमन से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने अध्यक्ष शर्मा से खाद्य विभाग से जुड़ी व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने तथा कुछ आवश्यक सुधारों को लेकर आग्रह किया। अध्यक्ष शर्मा ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस पूरे प्रवास की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रामशरण यादव द्वारा दी



