मुंगेली/- श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन समिति जिला यादव समाज मुंगेली के तत्वाधान में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में शोभायात्रा की नगर में खूब चर्चा रही जिसमें शिव तांडव और अघोरी नृत्य देखते ही बन रहा था। जिसका नगर के लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही पारंपरिक गड़वा बाजा में रावत नर्तक दल और अखाड़ा प्रदर्शन रैली प्रभारी व आयोजन समिति के संयोजक श्रीराम सीरिया यादव, रोहित यादव, सिद्धार्थ यादव के नेतृत्व में संचालित हुआ। जिसने यादवी शौर्य को बखूबी प्रदर्शित किया। श्री राधाकृष्ण की जीवंत झांकी और उसके साथ गोप गोपियों का सुसज्जित दल रथ में विराजमान और जय यादव जय माधव के साथ राधा कृष्ण की जयकारे से गुंजायमान शहर वृंदावन मथुरा और गोकुल की सदृश प्रतीत हो रहा था।

वहीं दूसरी ओर प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ युवक युवती परिचय सम्मेलन जिसे जिले में पहली बार जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित किया गया इसमें 50 युवक युवतियों के द्वारा पंजीयन एवं सहभागिता रही जोकि बहुत ही अच्छा संकेत रहा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामशरण यादव, सचिव महेश यादव एवं परिचय सम्मेलन के प्रभारी विनोद यादव, संतोष कुमार यादव ने बताया कि इसको भविष्य में और वृहद् स्वरूप प्रदान किया जाएगा। जिसमें पंजीयन कर्ता सुखनंदन यादव, श्याम यादव रहे।
इसी प्रकार कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के प्रभारी रामकुमार यादव, रमेश यादव, शैलेंद्र यादव, गणेश यादव घुठेली रहे। जिसमें बड़ी संख्या में 11 वर्ष तक के बच्चों के द्वारा बहुत ही मनमोहक ढंग से श्रीकृष्ण के रूप में सज्जित होकर प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें प्रथम स्थान पीहिका यादव, मौली यादव द्वितीय स्थान कौस्तुभी यादव एवं तृतीय स्थान पार्थवी यादव ने प्राप्त किया। जिसमें निर्णायक गण श्रीमती पूजा यादव, श्रीमती नंदनी यादव, श्रेया यादव, सुप्रिया यादव तथा भारती यादव रहे।
युवक युवती परिचय सम्मेलन, कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता एवं महोत्सव तथा शोभायात्रा व सम्मान समारोह में सम्मिलित समस्त यादव बंधुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था रही। जिसके प्रभारी नीरज यादव, अशोक यादव एवं व्यवस्थापक जीतू यादव, प्रकाश यादव केसतरा, तुलसी यादव के द्वारा पूरे समय सभी के लिए गरम भोजन प्रसाद की व्यवस्था करवाते हुए गतिविधि संचालित किया गया जिससे समस्त यादवजन आनंद का अनुभव करते रहे।
डीजे धुमाल के प्रभारी जलेश्वर उर्फ जलेश यादव, संतोष यादव माड़ाडबरी, घनश्याम यादव खैरवार के नेतृत्व में डीजे की धुन पर पीले वस्त्र और पीले झंडों से सुसज्जित नवयुवकों की टोली का नृत्य और आनंद देखते ही बन रहा था।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने आयोजन के लिए सभी यादवों और आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं प्रेषित की।साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली के द्वारा आयोजन की प्रशंसा करते हुए श्री कृष्ण लीलाओं और जीवन में उनकी सार्थकता को बताया गया। इसी प्रकार अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं उनके साथ उपस्थित अतिथि नीरज यादव, राकेश यादव के द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित रहकर नगर भ्रमण किया गया और मंच से सांस्कृतिक धरोहर के साथ शांतिप्रिय और सुव्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम के आयोजन के लिए खूब प्रशंसा की गई।
अन्य विशिष्ट अतिथिगण मंचासीन रहे जिनमें रामकमल सिंह ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मुंगेली, रोहित शुक्ला अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली, जयप्रकाश मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली, होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली, असलम खान पार्षद सुभाष वार्ड मुंगेली, रोशन सोनी पार्षद एंड्रूज वार्ड मुंगेली, धनीराम यादव अध्यक्ष पांच राज महासमिति, श्रीमती उर्मिला रमेश यादव महिला प्रकोष्ठ प्रभारी आयोजन समिति, संजू यादव अध्यक्ष यदुवंशी सेना जिला मुंगेली, परसादी यादव, श्रीमती भुवनेश्वरी किशोर यादव जनपद सदस्य, अविश यादव, राकेश यादव, घनश्याम यादव, शत्रुहन यादव, शिवशंकर यादव के साथ ही नवागढ़ राज के गौंटिया अंतराम यादव गोरखपुर, लखन यादव झगरहठा, होरीलाल यादव चुचरुंगपुर, देवान प्रेम यादव किरना, हरि गुड्डू यादव अध्यक्ष नवागढ़ राज, समाज प्रमुख डॉ मोती यादव जुनवानी, सनेही यादव गोरखपुर सहित पथरिया परिक्षेत्र से ललित यादव, पोषण यादव इत्यादि सम्मिलित रहे जहां आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में यादव समाज से अधिकारीगण प्रकाश यादव तहसीलदार, हरिश्चंद्र यादव नायब तहसीलदार सहित पूरे जिले से निर्वाचित यादव समाज के जनप्रतिनिधिगण जो जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पार्षद के रूप में निर्वाचित हुए हैं उन सभी का सम्मान पुष्पहार गमछा मोमेंटो इत्यादि से मुख्य मंच से किया गया।
मंचीय कार्यक्रम के समापन सत्र में अतिथि उद्बोधन में रामकमल सिंह ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मुंगेली के द्वारा बधाई संदेश दिया गया। वहीं जयप्रकाश मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली ने रेंहुटा मार्ग में स्थित यादव भवन के चारों ओर रिक्त भूमि पर बाउंड्री वॉल हेतु अधिक से अधिक यथासंभव सहायता प्रदान करते हुए राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
आयोजन समिति में प्रमुख रूप से धजा यादव माड़ाडबरी, मिट्ठूलाल यादव संरक्षक, सुशील यादव, यशपाल यादव, चंद्र कुमार यादव, सतीश यादव, मिलेश्वर यादव, अवध यादव, प्रहलाद यादव, सतीश यादव बड़ा बाजार, नरेंद्र यादव खुर्सी, के साथ ही उत्साही यादव जनों में दिलीप यादव झाल, रूपचंद यादव छटन, अघनू यादव दुलहिनबाय, भरत यादव बोधीपारा, हुवा यादव, दोषम यादव मजगांव, जलेश यादव, अजीत यादव हथनीकला, शिवराज यादव, जिलाराम यादव, विजय यादव, विनायक यादव, हीरालाल यादव, लाला यादव कारेसरा, जीवन यादव, फागु यादव, मनोज यादव चिरहुला, राजू यादव, जुल्लू यादव, विजय यादव, मुन्ना यादव टेढ़ाधौंरा, रोहित यादव फंदवानी, किरीत यादव सुरेठा, राकेश यादव, राहुल यादव, मोहित यादव, रोहिणी यादव, सुनील यादव, राजकुमार यादव, संतोष यादव, बल्लू यादव, भोला यादव गीतपुरी, तितरा यादव नवागांव, फूलचंद यादव गीतपुरी, कलीराम यादव सोनपुरी, श्यामू यादव कंतेली, बोधी यादव देवरी, आत्मा यादव लोकईपुर, कंवर यादव देवरी, लक्ष्मण यादव भरदा, लक्ष्मण यादव बाघामुडा, अनुज यादव धपई, पांडा यादव, विष्णु यादव, गोवर्धन यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन रामशरण यादव, संतोष कुमार यादव, केशव यादव ने किया। एवं आभार प्रदर्शन विनोद यादव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्रीकृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 2101 ₹1 नगद, द्वितीय पुरस्कार 1501 रु. नगद, तृतीय पुरस्कार 1101 रुपए नगद एवं 10 प्रतिभागियों को 501 रु. नगद सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं निर्णायकगण सहित अन्य लोगों का पुष्पगुच्छ, गमछा व मोमेंटो इत्यादि से सम्मान करते हुए भव्य जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया।



