मुंगेली/जिले के लिए गर्व का क्षण है। सन राईस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली,छत्तीसगढ़ के सात होनहार खिलाड़ियों का चयन 33वीं जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ एवं उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगरा (उत्तर प्रदेश) में 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की टीमें भाग लेंगी।
सन राईस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के संचालक व मुख्य कोच जलेश यादव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों ने भिलाई में आयोजित ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ टीम में स्थान बनाया। चयनित खिलाड़ियों में सुयश डिंडोरे,जय साहू,बलराम चंद्राकर,सिद्धार्थ बजुरिया,कृष्णा यादव,तुषार साहू एवं गौरव साहू शामिल हैं। सभी खिलाड़ी नेशनल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आगरा के लिए रवाना हो चुके हैं।
कोच जलेश यादव ने बताया कि अकादमी में खिलाड़ियों को पूरे 12 महीने नियमित अभ्यास कराया जाता है और अधिक से अधिक मैच खेलने का अवसर दिया जाता है,जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। अकादमी में मैचों के लिए 3 टर्फ विकेट, जबकि अभ्यास के लिए 1 कंक्रीट और 2 टर्फ विकेट नेट्स की सुविधा उपलब्ध है। क्रीड़ा भारती द्वारा खिलाड़ियों को निरंतर मार्गदर्शन दिया जाता है वहीं जिला शासन-प्रशासन भी स्टेडियम में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाता है।
इस उपलब्धि के पीछे जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार,मुंगेली एसपी भोजराज पटेल, नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला,उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा,सभी पार्षदगण,जिला खेल अधिकारी संजय पाल,जनप्रतिनिधि,मीडिया,खिलाड़ियों के माता-पिता एवं परिवारजनों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। साथ ही संस्था के सक्रिय सदस्यों राहुल वाधवा,रामानंद पटेल,प्रभात डाहरे,राजेश सोनी,श्रवण जायसवाल,अनिल दुबे,किशन डहरिया,वीरेंद्र जायसवाल,घनश्याम वर्मा,गणेश यादव सहित अनेक सहयोगियों का योगदान भी सराहनीय रहा है।
विशेष बात यह है कि सन राईस क्रिकेट सोसायटी बालिकाओं एवं दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निःशुल्क प्रशिक्षण देती है,जबकि अन्य खिलाड़ियों से न्यूनतम शुल्क लिया जाता है। यहां ड्यूज बॉल से अभ्यास कराया जाता है,जिससे खिलाड़ियों को टेनिस बॉल क्रिकेट के साथ-साथ उच्च स्तर के क्रिकेट की भी बेहतर समझ मिलती है और वे भविष्य में आगे बढ़ पाते हैं।
खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने स्वयं जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। चयन की खबर मिलते ही जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उम्मीद है कि मुंगेली के ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी नेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपने जिले और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करेंगे।



