
मुंगेली/ कबीरधाम जिले के रानीदहरा जलप्रपात में हुई दुःखद दुर्घटना के बाद कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने दुर्घटना में मृत युवकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने मृतक नरेन्द्र पाल सिंह छाबड़ा के परिजनों से भेंट कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
कलेक्टर ने कहा कि अपनों को खोने का दर्द बहुत गहरा होता है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मृतक की पत्नी एवं परिवार को शासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने नरेंद्र पाल सिंह छाबड़ा की बच्चियों की शिक्षा को लेकर भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी ने दुर्घटना में मृतक सृजन पाठक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और युवा सृजन की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।