
गौरवपथ निर्माण पर लापरवाही के बादल !
मुंगेली । नगर पालिका मुंगेली के अंतर्गत रायपुर रोड पर बन रहा नया गौरवपथ शहर की शान तो बनेगा, लेकिन फिलहाल यह सुरक्षा और लापरवाही को लेकर शहरवासियों में चिंता का विषय बन गया है।
जहां मुंगेली को सुंदर बनाने के लिए डिवाइडर तोड़े गए और बड़े-बड़े हरे-भरे पेड़-पौधों को उखाड़ दिया गया, वहीं सड़क के बीच में जमे बड़े-बड़े होर्डिंग के लोहे के एंगल और मोटे खंभों को जस का तस छोड़ दिया गया है। लगातार बारिश और तेज हवाओं के बीच इन पोलों और एंगलों के चारों ओर मुश्किल से कल से एक फुट की जगह छोड़कर सड़क निर्माण आगे बढ़ा दिया गया है। जब इस मुद्दे पर नगर पालिका इंजीनियर से बात की गई तो उन्होंने कहा- होर्डिंग कंपनी से मौखिक पूछताछ में बताया गया कि इसका फाउंडेशन ग्राउंड लेवल से काफी गहरा
है,जिससे कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर यह गलत साबित हुआ तो कल मौके पर जाकर होर्डिंग कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।

वार्ड पार्षद का तीखा सवाल जिम्मेदार कौन? इस बीच शिवाजी वार्ड के पार्षद सूरज यादव ने इस लापरवाही पर कड़ा सवाल खड़ा किया और कहा- इतनी बड़ी अनदेखी कैसे की जा सकती है? अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? होर्डिंग कंपनी और ठेकेदार अपने-अपने पोल को निकालें, जो कि आसानी से निकाले जा सकते
हैं, और बाद में फिर से लगा लें। ऐसे में तो सीधा दुर्घटना को न्यौता दिया जा रहा है। नट-बोल्ट में टिकी सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों ने यह भी पूछा कि आखिरकार नट-बोल्ट में टिके पोल पर इतना भरोसा ठेकेदार को कैसे हुआ? क्या इतनी साधारण व्यवस्था पर जनता की जान का भरोसा टिका रहेगा? प्रशासन और ठेकेदार पर बड़े सवाल उठ रहे है? जब चौड़ीकरण के लिए बड़े पेड़ तक उखाड़े जा सकते हैं, तो इन खतरनाक पोलों को क्यों नहीं हटाया जा रहा? क्या ठेकेदार और होर्डिंग कंपनी के बीच कोई समन्वय नहीं?? क्या सुरक्षा मानकों की कोई परवाह नहीं?
नगरवासियों की मांग- इन पोलों और एंगलों को तुरंत हटाया जाए। ठेकेदार, होर्डिंग कंपनी और विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलब हो और बारिश और हवा के मौसम में किसी भी बड़ी दुर्घटना से पहले एहतियात बरती जाए। अगर प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया, तो यह गौरवपथ शहर की शान बनने के बजाय,किसी अनहोनी की वजह बन सकता है!
