मुंगेली/जिले में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर रविवार की रात जहां चारों ओर उत्सव का माहौल था,वहीं सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया। राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले उपस्थित थे। उनके साथ कलेक्टर कुन्दन कुमार,एसपी भोजराम पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय,जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह और जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे।
इसी बीच पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश पाठक के साथ ऐसी घटना घटी,जिसने पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। दरअसल,सभी गणमान्य व्यक्ति जब राज्योत्सव में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर रहे थे,उसी दौरान किसी शातिर जेबकतरे ने भीड़ का फायदा उठाते हुए शैलेश पाठक की जेब से पर्स पार कर दिया।
शैलेश पाठक ने बताया कि उन्हें इस बात का पता निरीक्षण के दौरान ही चला जब उन्होंने जेब में हाथ डाला तो पर्स गायब था। उन्होंने तुरंत इस घटना की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। उनके अनुसार पर्स में भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड,पैन कार्ड,आधार कार्ड सहित नकद 7,000 रुपए थे।
यह घटना उस समय हुई जब चारों ओर पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी तैनात थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले के इतने बड़े आयोजन में जब वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी खुद सुरक्षा घेरे में हों और फिर भी चोरी जैसी घटना हो जाए,तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर स्वाभाविक रूप से सवाल उठना लाजिमी है।
शैलेश पाठक ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले आयोजनों में सतर्क और चौकन्ना रहें, क्योंकि अपराधी ऐसे मौकों का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम दे सकते हैं।



