मुंगेली/जिले में होने वाले भव्य जिला स्तरीय रावत नाच महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक रविवार,23 नवंबर 2025 को खर्राघाट,राधा-कृष्ण मंदिर,रामगढ़ (मुंगेली) में रखी गई है। बैठक का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्व यादव समाज,जिला मुंगेली के सभी समाज प्रमुख,वरिष्ठ पदाधिकारी,युवा प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी,पाँचों राज्यों से जुड़े प्रतिनिधि,नवागढ़ राज के पदाधिकारी तथा मुंगेली जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित पदाधिकारी शामिल होंगे।
बैठक का उद्देश्य जिले में आयोजित होने वाले रावत नाच महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करना,आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना तथा समाज को मजबूत दिशा देने हेतु सामूहिक मार्गदर्शन प्राप्त करना है।
समाज के गोटिया,दीवान,सियान,युवा वर्ग एवं सभी समाजबंधुओं से विशेष आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक की सफलता में अपना योगदान दें और आगामी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
आयोजकों की ओर से बैठक में उपस्थित सभी समाजबंधुओं हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि यह बैठक समाज के सांस्कृतिक गौरव रावत नाच को और मजबूत बनाने तथा उसे नए आयाम देने के उद्देश्य से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी से समय पर पहुँचने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।



