मुंगेली/ नगर के युवा जलेश यादव व सभी लोगों के आर्थिक सहायता सहयोग से चलने वाले क्रिकेट अकादमी सन राईस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। आज दीपावली मिलन समारोह अकादमी में रखा गया जिसमें खिलाड़ियों व कोच जलेश यादव ने भगवान गणेश जी की व क्रिकेट सामग्री की पूजा अर्चना कर आशिर्वाद मांगे। इस अवसर पर सिद्धार्थ बजुरिया,महेश साहू,हरीश यादव,इंदर रात्रें,शिवांश साहू,वेदांत शुक्ला,श्रीकांत तिवारी,अर्थव सोनी,अक्षर उपाध्याय,तेजस्वी यादव, देवकी यादव,अश्विन पाण्डेय,दिव्यांश सोनवानी,चीनू वैष्णव,कोच जलेश यादव उपस्थित थे। हमारे यहां बालिकाओं, दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निशुल्क वही दूसरे खिलाड़ियों को कम शुल्क में अभ्यास कराया जाता है। हमारे यहां पूरे बारह महीने अभ्यास कराया जाता है इसी के कारण हमारे यहां के खिलाड़ी जल्द आगे बढ़ते जा रहे हैं। 15 वर्ष से संचालित यह ऐसा क्रिकेट अकादमी है जो सभी लोगों के आशिर्वाद आर्थिक सहायता सहयोग से चलता है। उपरोक्त जानकारी सन राईस क्रिकेट सोसायटी मुंगेली छत्तीसगढ़ के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।



