मुंगेली/आगामी नवरात्र पर्व को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना सिटी कोतवाली परिसर में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस शांति समिति की बैठक में तहसीलदार कुणाल पाण्डेय, एसडीओपी मयंक तिवारी एवं सिटी कोतवाली प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े मौजूद रहे।
बैठक में दुर्गोत्सव समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना करते समय आम जनता की आस्था और भावनाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि किसी भी समाज या वर्ग की भावनाएं आहत न हों।

साथ ही समिति को निर्देशित किया गया कि साउंड सिस्टम का उपयोग केवल हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए। निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों का प्रयोग वर्जित रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विसर्जन के संबंध में प्रशासन ने साफ किया कि इस वर्ष सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस एक ही दिन आयोजित होगा। समिति को समय पर विसर्जन संपन्न कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले।
अधिकारियों ने दुर्गोत्सव समितियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने पुलिस बल की विशेष तैनाती रहेगी तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जाएगी।



