मुंगेली/नगर में रविवार को सामाजिक एकता,शिक्षा और अनुशासन के प्रति सम्मान का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में परशुराम चौक से पुलिस सम्मान रैली का भव्य आयोजन किया गया। वर्ष 2025 में चयनित GK हब के अंकित तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में पुलिस सेवा में चयनित युवाओं के सम्मान में समाजजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
रैली के दौरान पुलिस आरक्षक एवं नगर सैनिक के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का फल एवं पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल चयनित युवाओं का मनोबल बढ़ाना था,बल्कि समाज में शिक्षा, परिश्रम और अनुशासन के महत्व को भी रेखांकित करना रहा।
इस अवसर पर “शिक्षा के उत्साह की यात्रा” शीर्षक से एक सम्मान समारोह एवं प्रेरणादायक यात्रा का भी आयोजन किया गया,जिसमें युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और समाज के लिए सकारात्मक योगदान देने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण परिषद अवधेश शुक्ला,रोहित शुक्ला अध्यक्ष नगर पालिका,प्रभात तिवारी,प्रमोद पाठक,संतोष पाठक,शशांक चौबे,ओमप्रकाश दीक्षित,धीरज पाण्डेय,सुमित तिवारी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और आने वाली पीढ़ी को शिक्षा व सेवा के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं। समाज के लोगों से अपील की गई कि वे सपरिवार इस प्रकार के प्रेरणादायक कार्यक्रमों में सहभागिता कर चयनित युवाओं का उत्साहवर्धन करें और समाज की गरिमा व एकता को और सुदृढ़ बनाएं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रसेवा और समाजहित के संकल्प के साथ हुआ,वहीं चयनित युवाओं के चेहरों पर सम्मान और अपनत्व की चमक स्पष्ट दिखाई दी।






