मुंगेली/जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन बाज” के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर जिलेभर में असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना सरगांव की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को 02 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक नांदघाट से सरगांव–पथरिया मार्ग की ओर मोटरसाइकिल में गांजा लेकर जा रहा है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मोहभठ्ठा–पेण्ड्री मोड़ के पास घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद संदिग्ध मोटरसाइकिल होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (CG 28 Q 5965) मौके पर पहुंची, जिसे रोककर चेक किया गया।
तलाशी के दौरान आरोपी रामकृपाल बंसल उर्फ दिनेश उर्फ पाडे (उम्र 21 वर्ष,निवासी – शांतिनगर पथरिया) के पास से 4 पैकेटों में कुल 3 किलो 972 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 40,000 रुपये बताई गई है। आरोपी के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 25,000 रुपये है उसे भी जब्त कर लिया गया। कार्रवाई में कुल 65,000 रुपये की जप्ती की गई।
आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (बी), एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तारी के बाद 03 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
जिले में “पहल” अभियान से बढ़ रही जागरूकता
नशा व अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले में लगातार “पहल” जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 300 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिनमें करीब 65,000 विद्यार्थी एवं आम नागरिक शामिल हुए हैं।
इन कार्यक्रमों में नशे के दुष्प्रभाव,मादक पदार्थों से होने वाले सामाजिक व मानसिक नुकसान,सायबर फ्रॉड,डिजिटल सुरक्षा और यातायात नियमों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं।
कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों की सराहना
इस सफल कार्रवाई में
उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर (प्रभारी सायबर सेल),उपनिरीक्षक संतोष शर्मा (थाना प्रभारी सरगांव),प्रआर यशवंत डाहिरे,नरेश यादव,रवि जांगड़े,नोखे लाल कुर्रे,आरक्षक राकेश बंजारे,भेषज पाण्डेकर,रवि मिंज,गिरीराज परिहार,रामकिशोर कश्यप,रिपीन बनर्जी,भेलेश्वर जायसवाल और रामू निषाद की सराहनीय भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस का यह अभियान जिले में नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश दे रहा है तथा लगातार हो रही कार्रवाइयों से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।



