बिलासपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा जिला अस्पताल परिसर में विशेष रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करना और युवाओं में सामाजिक जागरूकता का संदेश देना था।
कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस अभियान में मुख्य रूप से मोनू मिश्रा,शुभम मिश्रा,चीकू,वैभव गुप्ता और अमर सिंह का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान जैसे अभियान न केवल जरूरतमंद मरीजों की मदद करते हैं,बल्कि यह समाज में एकता और सेवा की भावना को भी मजबूत बनाते हैं।
रक्तदान करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को आयोजकों की ओर से सम्मान पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर मौजूद भाजयुमो पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उनके जन्मदिवस पर रक्तदान कर समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना ही सच्ची प्रेरणा है।
आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति से वातावरण उत्साहपूर्ण रहा और रक्तदान अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



