मुंगेली/जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,जिसमें मुंगेली प्रेस क्लब इलेक्ट्रॉनिक संघ का औपचारिक गठन किया गया। जिले भर से पहुंचे वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित मीडिया प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संगठन की संरचना तय की गई और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ।
बैठक में जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को मजबूत और संगठित करने की दिशा में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों की सहमति से भूपेंद्र सिंह ठाकुर को संगठन का जिला अध्यक्ष चुना गया। उनके नेतृत्व पर सदस्यों ने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया और संगठन को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने की अपेक्षा जताई।
जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों का चयन
तीनों ब्लॉकों से एक-एक उपाध्यक्ष का चयन किया गया—
विनोद रायसागर:मुंगेली ब्लॉक
उत्तम बंजारा:पथरिया ब्लॉक
राकेश ठाकुर:लोरमी ब्लॉक
अन्य महत्वपूर्ण पदों पर चयन इस प्रकार रहा—
जिला सचिव:अनिल पात्रे
जिला कोषाध्यक्ष:वाजिद खान
जिला सहसचिव:निखिलेश लाल
जिला संगठन सचिव:नील कमल ठाकुर
जिला प्रवक्ता:रोहित कश्यप
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए इंद्राज सिंह,रवि शुक्ला और योगेश साहू को जिला संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में मनीष नामदेव,अतुल श्रीवास्तव,गुड्डू यादव,दुर्गा तिवारी,नईम खान,अलीम खान,दिलीप साहू,रजनीश सिंह और नवनीत शुक्ला को शामिल किया गया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष का वक्तव्य
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने पद ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य पत्रकारों के हितों की सुरक्षा करना और जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एक मजबूत मंच प्रदान करना होगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि—
“हम पत्रकारों की एकता,सुरक्षा और हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करेंगे। संगठन निरंतर संवाद और सहयोग के माध्यम से मीडिया कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेगा।”
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने संगठन को सक्रिय,सशक्त और पारदर्शी रूप से संचालित करने का संकल्प व्यक्त किया।



