मुंगेली/नगर पालिका क्षेत्र का परमहंस वार्ड आज तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। नगरीय निकाय चुनाव के बाद से ही वार्ड पार्षद जितेंद्र दावड़ा की सक्रियता और जनसरोकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने वार्ड की दशा–दिशा दोनों में सराहनीय बदलाव लाया है। यही कारण है कि वर्तमान में वार्डवासी अपने पार्षद के कार्यों से खासे संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद बनने के बाद से ही जितेंद्र दावड़ा वार्ड की छोटी-बड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित निराकरण में जुट जाते हैं। सफाई व्यवस्था में सुधार इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। पहले जहां स्वच्छता को लेकर कई शिकायतें रहती थीं, वहीं अब नियमित सफाई और बेहतर व्यवस्था ने लोगों को राहत दी है।

पार्षद दावड़ा ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य भी करवाए हैं। इनमें परमहंस द्वार से रेहूंटा मार्ग का डामरीकरण शीतला माता मंदिर का निर्माण,खर्राघाट मार्ग पर सड़क निर्माण,कुम्हारपारा में सड़क निर्माण, तथा नवरात्रि पर्व पर कन्या-भोजन का आयोजन जैसे सामाजिक और धार्मिक कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही बिजली विभाग एवं सोलर ऊर्जा से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ड में विशेष शिविर भी लगाए गए, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिली है।

वार्डवासियों का कहना है कि पार्षद की सक्रियता और निरंतर वार्ड में मौजूदगी ने लोगों में भरोसा बढ़ाया है। समस्याएं चाहे सड़क–नाली से जुड़ी हों या बिजली–पानी से, हर मुद्दे पर पार्षद संवेदनशीलता से काम करते हुए समाधान कराने में अग्रसर रहते हैं।
परमहंस वार्ड आज अपने विकास कार्यों और बेहतर व्यवस्थाओं के कारण नगर के विकासशील वार्ड के रूप में उभर रहा है,जिसका श्रेय पार्षद जितेंद्र दावड़ा की मेहनत और जनसेवा की भावना को दिया जा रहा है।





