मुंगेली/नगर के आदर्श कृषि उपज मंडी प्रांगण में आज एचडीएफसी बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस शुभ अवसर पर बिलासपुर लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री श्री साहू ने विधिवत रूप से फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया और बैंक के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान एचडीएफसी बैंक के रीजनल हेड इकबाल गुलेनी एवं सर्कल हेड दीपक अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री श्री साहू का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री जी को शाखा की सेवाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी।

अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि “एचडीएफसी बैंक अपने उत्कृष्ट कार्य और भरोसेमंद सेवाओं के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। मुंगेली में इसकी नई शाखा खुलने से यहां के नागरिकों, व्यापारियों और विशेष रूप से किसानों को बैंकिंग सुविधाओं का व्यापक लाभ मिलेगा।”उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वित्तीय समावेशन को सशक्त करने का कार्य निरंतर जारी है और ऐसी शाखाएं ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।

इस अवसर पर सुदर्शन महंती,(रिटेल ब्रांच क्लस्टर हेड)क्लस्टर हेड (केसीसी) प्रसान्ता साहू,ब्रांच मैनेजर बुद्धदेव भट्टाचार्य,गोविंद पटेल,राहुल ठाकुर,रवि कुमार साहू,योगेश यादव,गौतम सोनकर,प्रकाश यादव,दौलत साहू, दीपक साहू,शिवानी केशरवानी, प्रमिला सोनकर,दुल्हन साहू,दिलहरन साहू,हेमंत ताम्रकार, कुष्मान नवरंग,त्रिवेंद्र मलाकार,यशोधरा तिवारी,रुचि साहू,राजा देवांगन,विकास ठाकुर,आंचल जायसवाल,गरिमा सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक,बैंक कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने बैंक की नई शाखा का अवलोकन किया तथा सभी ने इस पहल को मुंगेली के आर्थिक विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।



