मुंगेली/नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने बुधवार को नवागढ़ रोड स्थित पुलिस कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी में रह रहे पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस जवानों ने नगर पालिका अध्यक्ष के समक्ष नए स्ट्रीट लाइट लगवाने,सफाई व्यवस्था में सुधार,सीमेंट कुर्सियों की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी मुद्दों को प्रमुखता से रखा।
पुलिसकर्मियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने सभी मांगो को ‘संघर्ष स्वीकार’ करते हुए जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी शहर की सुरक्षा के लिए दिन–रात तत्पर रहते हैं,इसलिए उनकी मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाना आवश्यक है। नगर पालिका द्वारा उपलब्ध संसाधनों और योजनाओं के अनुसार प्राथमिकता में रखकर सभी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग की ओर से शत्रुघ्न खूंटे,अजय चंद्राकर,राजेश बंजारे,भुवन चतुर्वेदी,राजेश राजपूत,शिव शंकर गोयल,सीताराम बर्मन,समरन खांडे सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिसकर्मियों ने नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा तत्काल पहल करने और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाने पर उनका आभार व्यक्त किया।
नगर पालिका अध्यक्ष का यह निरीक्षण पुलिस कॉलोनी के विकास और वहां निवासरत जवानों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।





