
फिल्म ‘सैयारा’ की रोमांटिक कहानी सोशल मीडिया पर ट्रेंड बना रही है। #SaiyaaraVibes और #LoveLikeSaiyaara जैसे हैशटैग्स के साथ लोग खुलकर अपनी भावनाएं शेयर कर रहे हैं। लेकिन इस भावनात्मक माहौल का फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं।
मुंगेली पुलिस ने इस ट्रेंड को गंभीरता से लेते हुए साइबर सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी की है। उनका साफ़ कहना है दिल दीजिए,लेकिन OTP नहीं। अगर कोई I love you कहने के बाद पिन या पासवर्ड मांगे,तो समझ लीजिए वो आपके दिल का नहीं,आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है।

हाल के मामलों में यह सामने आया है कि स्कैमर्स सैयारा नाम या फिल्म के डायलॉग्स का इस्तेमाल कर लोगों को भावनात्मक जाल में फंसा रहे हैं। पहले दोस्ती, फिर भरोसा और फिर बैंक डिटेल्स, OTP या पैसे की मांग यही इनका पैटर्न है।
मुंगेली पुलिस ने बताया कि कई लोग सैयारा जैसे प्रोफाइल्स से इतने जुड़ जाते हैं कि उन्हें असल साथी मान लेते हैं। लेकिन इन रिश्तों का मकसद सिर्फ एक होता है ठगी।
पुलिस की सलाह- दिल रखें, दिमाग बंद न करें
ऑनलाइन किसी अनजान से पर्सनल डिटेल्स साझा न करें।
OTP,UPI पिन,पासवर्ड कभी न दें,चाहे सामने वाला कितना भी भरोसेमंद लगे।
प्रेम के नाम पर पैसों की मांग हो तो सतर्क हो जाएं।
किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करें।