मुंगेली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने प्रदेशवासियों एवं नगरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सबके लिए आदर्श है। उनके उपदेश, विशेषकर गीता का संदेश,आज भी समाज को धर्म,कर्तव्य और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रेम,भाईचारा और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला है। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया कि इस पावन पर्व को आपसी सौहार्द और मिलजुल कर मनाएँ तथा श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करें।
रोहित शुक्ला ने यह भी कहा कि “हम सब मिलकर नगर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने में योगदान दें,यही श्रीकृष्ण के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी।”
शहर में जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जगह-जगह भजन-कीर्तन और झांकियों का आयोजन किया जा रहा है। नगरवासी इस पर्व को उत्साह और श्रद्धा से मना रहे हैं।



