मुंगेली/जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को खनिज विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत कुकुसदा के अंतर्गत ग्राम पडरिया झाप पथरिया में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को अवैध रूप से मुरुम खनन और परिवहन करते दो वाहन मिले जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
जप्त किए गए वाहनों के क्रमांक CG10 AK 5618 और CG28 AL 7222 हैं। जांच में पता चला कि ये वाहन बिना अनुमति मुरुम का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे। वाहनों के चालकों की पहचान धर्मेन्द्र धीवर और मोतीलाल के रूप में की गई है। दोनों चालकों को वाहन सहित पुलिस चौकी साकेत में अभिरक्षा में रखा गया है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई खदान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम,1957 की धारा 21 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 के तहत की गई है। प्रकरण में नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जिला खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा ने कहाकि जिले में अवैध खनन की शिकायतों पर लगातार नजर रखी जा रही है और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे




