मुंगेली/जिले के पथरिया विकासखंड में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ग्राम बावली स्थित पुराने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के अतिरिक्त कमरे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
संभागीय उड़नदस्ता आबकारी बिलासपुर और आबकारी वृत्त पथरिया की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए 480 नग “गोवा व्हिस्की (फॉर सेल इन मध्यप्रदेश)” जब्त की। इसके अलावा मौके से नीले रंग के प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई 25 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट भी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई अवैध शराब के जाल पर विभाग की सख्त निगरानी और लगातार अभियान का परिणाम मानी जा रही है। जब्त सामग्री को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2),59(क),36 एवं 49(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
फिलहाल प्रकरण की विवेचना जारी है और टीम अवैध शराब तस्करी से जुड़े व्यक्तियों की पहचान करने में जुटी हुई है। विभाग का मानना है कि इस कार्रवाई से शराब माफियाओं को बड़ा झटका लगा है।



