मुंगेली/जिले के खैरासेतगंगा ग्राम में लंबे समय से चल रहे अवैध सट्टा नेटवर्क पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों और उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को छापेमारी करते हुए अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि योगेंद्र शर्मा उर्फ लाला भर्रा महाराज पिछले कई वर्षों से मुंगेली,कवर्धा और बेमेतरा जिलों में बड़े स्तर पर सट्टा खाईवाल के रूप में सक्रिय रहा है। आरोपों के अनुसार,हजारों युवक और महिलाएं मोबाइल माध्यम से उसके नेटवर्क से जुड़े थे,जिसके कारण अनेक परिवार आर्थिक रूप से बर्बाद हो चुके है।
शिकायतों के बाद बनी विशेष टीम,छापेमारी में मिले अहम सबूत
ग्रामवासियों द्वारा एसपी से लेकर डीजीपी तक बार-बार शिकायतें किए जाने के बाद एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने हाल ही में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की,जहाँ 5 से 7 लोग कथित रूप से सट्टा लिखते पाए गए।
छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को दिए गए बयान में दावा किया कि वे लाला भर्रा महाराज के कहने पर ही यह काम करते थे। टीम को मिले मोबाइल डेटा में लाखों रुपए के लेन-देन के संकेत भी मिले। इसके बाद पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। फिलहाल मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और निर्माण का मामला भी सामने आया
ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की थी कि आरोपित द्वारा शासकीय भूमि को घेरकर अवैध दुकानें और निर्माण खड़े किए गए हैं। राजस्व विभाग द्वारा पूर्व में बेदखली का आदेश जारी किए जाने के बावजूद निर्माण नहीं हटाए गए थे,पिछले कुछ महीनों में तालाब पार क्षेत्र में भी एक नई अवैध दुकान बनाए जाने की सूचना विभाग को मिली थी।
राजस्व विभाग की कार्रवाई,अवैध दुकान ध्वस्त,आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों,थाना स्टाफ,पटवारी और कोटवार की मौजूदगी में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। जेसीबी की मदद से तालाब पार स्थित दुकान सहित अन्य अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे सभी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
ग्रामीणों ने राहत जताई
ग्रामवासियों ने बताया कि लंबे समय से चल रहे इस अवैध सट्टा कारोबार और कब्जा मामले के कारण क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियाँ बढ़ रही थीं। कार्रवाई के बाद उन्होंने राहत जताई और प्रशासन को धन्यवाद दिया।



