
कोंडागांव कि विधायक भाजपा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने विधानसभा सत्र में लगातार कोंडागांव के स्वस्थ विभाग में गड़बड़ी की जांच को लेकर आवाज उठाती रही जिसका परिणाम जांच हुआ और जांच रिपोर्ट में अनियमिताएं गड़बड़ी पाई गई l सदन में मंत्री से विधायक लता ने कहा क्यों बचा रहे हैं दोषियों को के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर हुए अनियमितता का मामला लगातार दूसरे विधानसभा सत्र के दौरान भी गुंजा।जिसमे क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी ने मंत्री पर सवालों की झड़ी लगा दी,और मंत्री जवाब देते रहे। दरअसल पिछले विधानसभा सत्र के दौरान भी सदन में गुंजा था।जिसके बाद विभागीय जांच कमेटी गठित की गई और जांच कमेटी की रिपोर्ट में कुल 11 अधिकारी कर्मचारियों को दोषी पाए जाने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में स्वीकारी है।इस मुद्दे को लेकर वर्तमान मानसून मानसून सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी ने सदन में मामला उठाते हुए कहा कि, मंत्री क्यों सीएमएचओ को बचा
रहे है जब रिपोर्ट सामने आ चुकी है तो ऐसे मामले पर क्यों न ईडब्लूओ से जांच करवाते हुए उनका निलंबन किया जाए। जिस पर मंत्री ने कहा कि, 12 जुलाई को जांच रिपोर्ट आई है और सभी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है और जांच में विभाग सक्षम है इसमें ईडब्ल्यूओ की जरूरत नहीं है।और कहा कि इस जांच में तत्कालीन 2 सीएमएचओ, 2 डीपीएम सहित कुल 11 कमर्चारियों पर दोषी पाया गया है, जिन्हें रिपोर्ट के बाद नोटिस जारी किया है। जल्द से जल्द स्वास्थ विभाग द्वारा कार्यवाही कि जाएगी l