मुंगेली/सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु का आगमन मुंगेली जिले के रामगढ़ में हुआ। इस अवसर पर यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेश यादव के निवास पर उनका आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व स्वयं महेश यादव ने किया,जिसमें समाज के पदाधिकारी,वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सामाजिक प्रतिनिधियों द्वारा रमेश यदु का फूल-मालाओं एवं सम्मान प्रतीकों के साथ अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात समाज से जुड़े विभिन्न सामाजिक,शैक्षणिक एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा में समाज की एकता,युवाओं की भूमिका,संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा सामाजिक उत्थान से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ।
इस कार्यक्रम में रायपुर से देशहा यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष शोभाराम यादव की विशेष उपस्थिति रही। उनके साथ अन्य वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। वरिष्ठजनों ने समाज के हित में निरंतर कार्य करने का संदेश दिया और युवाओं को संगठित होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से भोजन किया जिसके पश्चात रमेश यदु एवं अन्य पदाधिकारी अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। इस पूरे आयोजन के दौरान यादव समाज के पदाधिकारी,वरिष्ठजन एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिससे यह कार्यक्रम सफल एवं यादगार बन गया



