मुंगेली/जिले के लोगों के लिए बैंकिंग सुविधाओं का नया अध्याय खुलने जा रहा है। विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने वाला एचडीएफसी बैंक अब अपने ग्राहकों को एक नए और आधुनिक परिसर से सेवाएं देने जा रहा है। बैंक की मुंगेली शाखा का स्थानांतरण एक नए पते पर किया गया है,जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बैंकिंग अनुभव ग्राहकों को मिलेगा।
शाखा उद्घाटन समारोह का आयोजन 13 नवंबर 2025, दोपहर 2:00 बजे से किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,सांसद (लोकसभा बिलासपुर) एवं केंद्रीय मंत्री,आवास एवं शहरी मंत्रालय,भारत सरकार,उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया जाएगा,जहां उपस्थित अतिथियों और ग्राहकों को बैंक की नवीनतम सेवाओं और उत्पादों से परिचित कराया जाएगा।
शाखा का नया पता:
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड,
ग्राउंड फ्लोर, मेन मार्केट, कृषि उपज मंडी,एच.पी. पेट्रोल पंप के सामने,बस स्टैंड के पास,मुंगेली, (छ.ग.) – 495334
शाखा प्रबंधक:बददेव भट्टाचार्य,ने बताया कि नई शाखा को ग्राहकों की सुविधा और आधुनिक बैंकिंग जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यहां डिजिटल बैंकिंग,लोन,निवेश,बीमा और अन्य वित्तीय सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।
बैंक प्रबंधन ने मुंगेली के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस शुभ अवसर पर शामिल होकर नए परिसर और उसकी सुविधाओं का अनुभव लें।
“एचडीएफसी बैंक—विश्वस्तरीय बैंकिंग,अब मुंगेली के और करीब।”



