मुंगेली/जिले का प्रमुख वार्षिक आयोजन मुंगेली व्यापार मेला अपने सात दिवसीय आयोजन के साथ अपने समापन दिवस पर उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा दिखाई दी।
समापन अवसर पर कोलकाता से विशेष प्रस्तुति देने पहुंचे सैफ एवं सोहेल ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया और कलाकारों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान व्यापार मेला आयोजन समिति एवं स्टार ऑफ टुमारो के सदस्यों ने नपा अध्यक्ष रोहित शुक्ला का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। सम्मान ग्रहण करते हुए अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि
“मुंगेली व्यापार मेला अब केवल नगर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। यही कारण है कि यह आयोजन पिछले दस वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।”
अध्यक्ष श्री शुक्ला ने सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक,सांस्कृतिक और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।
समापन कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि मकबूल खान एवं आदर्श प्रिंशु दुबे भी उपस्थित रहे जिन्होंने मेले के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।
मुंगेली व्यापार मेला इस वर्ष भी व्यापार, मनोरंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शानदार संगम प्रस्तुत कर लोगों को एक यादगार अनुभव देकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में नगर सहित आसपास की आम जनता उपस्थित रहे




