मुंगेली/प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, न्यूज 24 के एडिटोरियल डायरेक्टर एवं लल्लूराम डॉट कॉम के संपादक मनोज सिंह बघेल के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह बघेल के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम बांकी पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बघेल परिवार से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि स्व. श्री प्रेम सिंह बघेल एक धर्मनिष्ठ,कर्तव्यपरायण और सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले व्यक्तित्व थे। उनका संपूर्ण जीवन सत्य,सेवा,धर्म और मानवीय मूल्यों का जीवंत उदाहरण रहा है। उन्होंने कर्म को ही पूजा और सेवा को ही परम धर्म मानते हुए समाज के लिए प्रेरणादायी जीवन जिया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्व. श्री प्रेम सिंह बघेल के पुत्र मनोज सिंह बघेल,जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह बघेल,वरिष्ठ पत्रकार एवं IBC 24 के संवाददाता इंद्राज सिंह बघेल,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह बघेल,शिक्षक बलराज सिंह बघेल,स्टार ऑफ टुमारो के संयोजक एवं शिक्षक रामपाल सिंह बघेल सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इसके साथ ही कांग्रेस के मुंगेली जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते,मुंगेली के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजीत बनर्जी जिला महामंत्री संजय यादव,शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा पूर्व पार्षद संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन सामाजिकजन एवं ग्रामीणजन श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

श्रद्धांजलि संदेश में परिवारजनों ने कहा कि स्व. श्री प्रेम सिंह बघेल का जीवन सादगी,अपार सहृदयता और धर्ममय आचरण से परिपूर्ण रहा। उनके संस्कार, स्नेह और आशीर्वाद सदैव परिवारजनों के हृदयों में अमिट रहेंगे। दिवंगत आत्मा की चिरशांति एवं पावन स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित सभी शुभचिंतकों की स्नेहमयी सहभागिता शोकसंतप्त परिवार के लिए संबल बनी।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। ग्राम बांकी में आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा एक भावपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई,जहां हर आंख नम और हर मन श्रद्धा से भरा नजर आया।



