मुंगेली/प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री अरूण साव के निर्देशानुसार जिले में जर्जर हो चुकी सड़कों के मरम्मत कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में लोक निर्माण विभाग, मुंगेली संभाग द्वारा शहर के पड़ाव चौक से लोरमी रोड बायपास मार्ग पर बी.टी. पेच रिपेयर कार्य की शुरुआत कर दी गई है।
यह मार्ग शहर के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है, जहां प्रतिदिन भारी संख्या में वाहनों का आवाजाही होता है। लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति के कारण आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। बारिश और लगातार चलने वाले भारी वाहनों के दबाव के चलते सड़क पर गड्ढों और टूट-फूट की समस्या बढ़ गई थी, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि सड़क को मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए कई स्तरीय तकनीकी सुधार कार्य किए जा रहे हैं। इसमें डब्ल्यू.एम.एम. की उचित मोटाई, बी.एम. की 50 एमएम मोटाई और एम.एस.एम. की 20 एमएम मोटाई के साथ सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है। यह मरम्मत कार्य सड़क को फिलहाल बेहतर स्थिति में लाएगा, ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2025–26 के लिए इस मार्ग का स्थायी एवं व्यापक सुधार कार्य प्रस्तावित है, जिसमें सड़क को पूरी तरह नए स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इससे आने वाले वर्षों में यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने सड़क किनारे रहने वाले नागरिकों और दुकानदारों से अपील की है कि निर्माण कार्य के दौरान विभाग को सहयोग प्रदान करें,ताकि मरम्मत का काम समय पर और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके। विभाग का कहना है कि नागरिकों के सहयोग से शहरवासियों को शीघ्र ही बेहतर और सुरक्षित सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
मुंगेली में सड़क सुधार कार्यों की यह शुरुआत शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



