मुंगेली/अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति मुंगेली के तत्वावधान में इस वर्ष भी भव्य तीन दिवसीय गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन आगामी 23 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि माता रानी की आराधना, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखना और नगरवासियों को एक मंच पर जोड़ने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। बीते वर्षों में हुए आयोजन में जिस तरह नगर के लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की, उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी आयोजन को और अधिक भव्य स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है। समिति ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन माता रानी की पूजा-अर्चना एवं गरबा-डांडिया नृत्य का आयोजन होगा, जिसमें शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नृत्य प्रेमी शामिल होंगे। साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार को गरबा महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय सहित अन्य अधिकारियों को भी औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा। अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहा कि गरबा-डांडिया महोत्सव शहर की पहचान बन चुका है। यह आयोजन सभी वर्गों और समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधता है। इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माता रानी की आराधना और गरबा-डांडिया की परंपरा को जीवंत बनाने का आह्वान किया है।
इस खबर का एक आकर्षक हेडिंग बनाकर दीजिए हिंदी में



