मुंगेली/प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा कांग्रेस सरकार में जनहित के लिए संचालित किए गए योजनाओं को एक एक करके बंद करने का कार्य रही है,नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ पार्षद एवं कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अरविंद वैष्णव ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है उनका कहना है कि अभी प्रदेश में भाजपा सरकार को सत्ता में आए सिर्फ डेढ़ साल ही हुए है लेकिन अभी से ही प्रदेश की जनता इनकी गलत नीतियों के चलते परेशान हो रहे है,इसी प्रदेश में जहां कांग्रेस की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आम जनता का भरोसा और विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा था प्रदेश की हर एक नागरिक को छत्तीसगढ़िया होने पर गर्व महसूस होता था भूपेश बघेल के द्वारा जिस तरह से प्रदेश के पारंपरिक त्योहारों को आम जनता के बीच में मनाया जाता था उससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति की गूंज प्रदेश सहित पूरे देश में सुनाई देता था वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनहित में जो योजनाएं चलाई जा रही थी उसका लाभ प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा था चाहे वो गोबर खरीदी योजना हो या हाफ बिजली योजना जैसे कई योजनाएं संचालित किया जाता था जिससे प्रदेश की आम जनता खुशहाली से अपना जीवन बिता रहे थे लेकिन प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है पूर्व के कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं को एक एक करके बंद करती जा रही है कहने को तो देश और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है लेकिन देखा जाए तो ये सरकार सभी मोर्चे में असफल नजर आ रही है
वहीं पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता संजय जायसवाल ने कहाकि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है लेकिन सरकार के डेढ़ साल का वक्त गुजर गया है लेकिन सत्ता में काबिज लोग ये तय नहीं कर पा रहे है कि सरकार कैसे चलाए इस सरकार में आम आदमी से लेकर अधिकारी,कर्मचारी सभी परेशान है शासन की गलत नीतियों के चलते आम आदमी का जीना दूभर हो गया है वही दूसरी ओर देखा जाए तो जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार आम जनता से सीधा संवाद करते हुए ना सिर्फ उनकी समस्याओं को सुनती थी बल्कि उन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने की दिशा में कार्य करती थी उन्होंने आगे कहाकि ये भूपेश बघेल की ही सरकार थी जिन्होंने किसानों का एक एक दाना धान का कीमत तय किया और उन्हें उनके मेहनत का वाजिब दाम देने का काम करते हुए 25 सौ रुपए मूल्य दिया वही किसानों का करोड़ों रुपयों के कर्जा को माफ करने का काम करके प्रदेश के किसानों को आर्थिक बोझ से बाहर निकालते हुए उन्हें स्वाभिमान से जीने का मार्ग प्रशस्त किया लेकिन प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है आम जनता दिन ब दिन आर्थिक बोझ तले दबते ही जा रहे है यही वजह है कि प्रदेश की आम जनता अभी से ही सरकार को आने वाले समय में सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है बस उन्हें इंतजार है तो सिर्फ अपनी बारी का



