मुंगेली/बच्चों की सुरक्षा जागरूकता और अधिकारों के संरक्षण के लिए संकल्पित मुंगेली पुलिस द्वारा आयोजित ‘बाल सुरक्षा सप्ताह 2025’ का भव्य समापन 20 नवंबर 2025 को सिटी कोतवाली परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के साथ हुआ। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के मार्गदर्शन में चला यह सप्ताहभर का जागरूकता अभियान जिले में बच्चों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए एक सार्थक पहल साबित हुआ।
60 विद्यार्थियों की उपस्थिति,कार्यक्रम में उत्साह का वातावरण समापन समारोह में कन्या विद्यालय,नगर पालिका स्कूल और बिआरसाव स्कूल के कुल 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों का स्वागत किया और परिसर को बाल सुरक्षा से जुड़े संदेशों, पोस्टरों और रंगोली से सजाया,जिससे कार्यक्रम में उत्साह एवं जागरूकता का संदेश स्पष्ट रूप से झलका। रंगोली,कविता,निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताओं ने बढ़ाई जागरूकता चार प्रमुख प्रतियोगिताओं

रंगोली,कविता,निबंध और पेंटिंग
में बच्चों ने बाल सुरक्षा,साइबर सुरक्षा,बाल अधिकार,नारी सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे गंभीर विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रंगोली में बच्चों ने सुरक्षा संदेशों को सृजनात्मक रूप दिया।
कविता प्रस्तुति में साइबर अपराध,बाल विवाह,बाल श्रम और शिक्षा के महत्व पर प्रभावी अभिव्यक्ति देखने को मिली।
निबंध और पेंटिंग में बच्चों ने सामाजिक जागरूकता को रंगों और शब्दों के माध्यम से अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।
सभी प्रतिभागियों को मिला सम्मान
उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें सुरक्षित रहने की समझ विकसित करते हैं।
एसपी भोज राम पटेल का महत्वपूर्ण संदेश…
बच्चों की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने बच्चों को सुरक्षा संबंधी संदेश देते हुए कहा…
बाल सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं,बल्कि बच्चों को यह भरोसा दिलाना है कि किसी भी समस्या में पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है। साइबर सुरक्षा,स्कूल मार्ग की सुरक्षा और अजनबियों से सावधान रहना आज के समय की आवश्यकता है। बच्चों की सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं,बल्कि पूरे समाज की संयुक्त जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि मुंगेली पुलिस आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी,जिससे बच्चों में सुरक्षा, आत्मविश्वास और सतर्कता की भावना लगातार बढ़ती रहे।
जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलजा स्वामी, समाज सेविका जया गुप्ता, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सुशील बंछोर,शत्रुहन खूंटे,बबीता श्रीवास,अजय चंद्राकर उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बाल सुरक्षा सप्ताह सुरक्षित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम समापन अवसर पर पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि मुंगेली पुलिस बच्चों की सुरक्षा, अधिकारों और विकास के लिए पूर्णतः समर्पित है।
बाल सुरक्षा सप्ताह 2025’ जिले में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव के लिए एक प्रभावी और सफल पहल के रूप में याद किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलजा स्वामी, जया गुप्ता रहे साथ ही पुलिस विभाग से सुशील कुमार बंछोर,शत्रुहन खूंटे,बबीता श्रीवास,अजय चंद्राकर,कैमरामैन अंकुश पटेल उपस्थित रहे ।






