मुंगेली– लोगो के खाते से सायबर क्राईम के माध्यम से बढती ठगी एवं लोगो के खाते से पैसे पार होने की घटनाओ को रोकने स्टेट बैंक एवं मुंगेली एसपी के संयुक्त तत्वाधान में अभियान शुरू किया गया जिसे एसपी भोजराम पटेल एवं स्टेट बैंक अधिकारियो ने कलेक्टोरेट ब्रांच से साईबर सतर्कता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी डीजीएम आलोक रंजन,रीजनल मैनेजर अविनाश सोनी ने बताया कि ये सतर्कता रथ मुंगेली जिले भर के साथ ही पूरे प्रदेश में लोगो को ठगी से बचने जागरूक रहने एवं अपनी कोई भी निजी जानकारी पासवर्ड आदि लोगो को शेयर नही करने की समझाईश दी जायेगी साथ ही लोग किसी भी तरह के फोन काल आने या जानकारी पूछे जाने पर ना बताये इसकी जानकारी बैंक मे दें एवं पुलिस विभाग को सूचित करें । एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि लोगो की गाढी कमाई को साईबर ठगी के माध्यम से लूटा जा रहा है जिसे रोकने बैंक की सराहनीय पहल है इसके साथ ही जिले के सबसे महत्वपूर्ण एटीआर के वन क्षेत्र में रहने वालो को भी इस अभियान में शामिल कर उन्हे भी जागरूक किया जायेगा साथ ही इस अभियान के पोस्टर्स में वन क्षेत्र के लोगो को भी शामिल किया जायेगा। स्टेट बैंक की मुंगेली शाखा के प्रबंधक विकास कुमार एवं कलेक्टोरेट ब्रांच की मैनेजर दीपिका जी ने बताया कि सतर्कता रथ के साथ कला जत्था घूूमेगा जो जिले के अलग अलग गांव चैक मे ंलोगो को जागरूक करेगा सतर्कता रथ में जागरूकता संबंधी जानकारी लगातार प्रसारित होते रहेगी इस अवसर पर स्टेट बैंक र्के डीजीएम आलोक रंजन,रीजनल मैनेजर अविनाश सोनी,मुंगेली शाखा प्रबंधक विकास कुमार,कलेक्टोरेट ब्रांच मेैैनेजर दीपीका सिंह सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे। –




