मुंगेली/सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नेवासपुर में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। धान की फसल काटने से मना करने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रफुल सोनकर पिता रोहित सोनकर उम्र 21 वर्ष,निवासी परमहंस वार्ड मुंगेली ने दिनांक 11 दिसंबर 2025 को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रफुल सोनकर ने बताया कि दोपहर करीब 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि ग्राम नेवासपुर स्थित उनके खेत की धान की फसल को झम्मन सप्रे एवं उसके परिवार के लोग काट रहे हैं।
सूचना मिलने पर प्रफुल सोनकर अपने भाई अजीत सोनकर,निखिल सोनकर,मां पूर्णिमा सोनकर तथा जनक सोनकर के साथ लगभग 3:45 बजे खेत पहुंचे। जब उन्होंने फसल काटने से मना किया तो झम्मन सप्रे,विमल सप्रे,दूजराम सप्रे एवं द्वारिका सप्रे ने एक राय होकर गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी,डंडा एवं लोहे के रॉड से हमला कर दिया।
हमले में जनक सोनकर को सीना,पेट और सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसी रात उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मामले में पहले थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 530/25 धारा 296,115(2),351(3),3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। जनक सोनकर की मृत्यु के बाद पुलिस ने हत्या की धारा 103(1) बीएनएस जोड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की गहन जांच की। गवाहों के बयान दर्ज किए गए,घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी झम्मन लाल सप्रे (54 वर्ष), दूजराम सप्रे (55 वर्ष) एवं द्वारिका सप्रे (18 वर्ष),निवासी नेवासपुर,थाना मुंगेली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते जनक सोनकर की हत्या तथा अन्य परिजनों के साथ मारपीट करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर टंगिया,लाठी और लोहे का रॉड गवाहों के समक्ष जब्त किए गए।
तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं फरार आरोपी विमल सप्रे की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली,उपनिरी.हरीश साहू,सउनि भानुप्रताप बर्मन,मधुकर रात्रे,प्र.आर.चन्द्र कुमार धु्रव,मनोज ठाकुर,बालीराम धु्रव,राजेश बंजारे,दिलीप साहू,आरक्षक विकास ठाकुर,योगेश यादव,संजय यादव,नोहर डड़सेना,अजय चन्द्राकर,रवि श्रीवास की भूमिकाi सराहनीय रही।



