बिलासपुर। समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए एम स्क्वायर मोटर्स एवं श्री राम ब्लड कंपोनेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर गेट,परसदा बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एम स्क्वायर मोटर्स, पेंड्रा के ब्रांच मैनेजर रवि ओझा ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर लोगों के लिए प्रेरणा का संदेश दिया।

शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया और जरूरतमंद मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए अपना बहुमूल्य रक्तदान किया। आयोजन समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को विशेष उपहार एवं रक्त मित्र कार्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर के दौरान उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आयोजकों ने कहा कि रक्तदान महादान है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समाज के हित में नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर रक्तदाताओं ने भी संकल्प लिया कि आगे भी वे समय-समय पर रक्तदान कर मानवता की सेवा करेंगे।
ब्रांच मैनेजर रवि ओझा ने कहा कि – “रक्तदान करने से न केवल दूसरों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह हमारे अपने स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। मैं चाहता हूँ कि अधिक से अधिक युवा इस कार्य में आगे आएँ।”

आयोजन सफल बनाने में एम स्क्वायर मोटर्स और श्री राम ब्लड कंपोनेंट सेंटर की पूरी टीम सक्रिय रूप से जुड़ी रही। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए जरूरी बताया।वही आज के आयोजन में करीब 40 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया जिसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा
इस तरह का प्रयास निश्चित रूप से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करेगा और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा।



