मुंगेली/छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बागेश्वर बाबा,संतो एवं सनातन धर्म को लेकर दिए गए कथित अपमानजनक बयान के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मुंगेली द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भूपेश बघेल का पुतला दहन किया।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि सनातन धर्म, संत समाज और देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शनकारियों ने भूपेश बघेल से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि इस तरह के बयान दोहराए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी,पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक,वरिष्ठ नेता गिरीश शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से अमितेश आर्य,सौरभ बाजपेयी,राघवेन्द्र बब्बू सिंह,राघवेंद्र ठाकुर,उमाशंकर बघेल,राजेश्वर टंडन,कोटू दादवानी,राकेश साहू,विजय यादव,संतोष लखवानी,रवि साहू,गणेश बाजपेयी,लवन डाहिरे,सुनील सोनी,योगेश ताम्रकार,वासुदेव देवांगन,राजा तंबोली सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सनातन धर्म के समर्थन में नारे लगाए और कहा कि संतों और धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करना सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
इस संबंध में जिला मीडिया प्रभारी रामशरण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजयुमो सदैव सनातन संस्कृति और धार्मिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे किसी भी अपमानजनक कृत्य का विरोध करता रहेगा।





