
मुंगेली/भारतीय मजदूर संघ जिला मुंगेली के द्वारा। पर्यावरण मंच के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण मंच प्रभारी शंखध्वनि बनाफर के नेतृत्व में मुंगेली जिला के पर्यावरण संबंधी समस्याओं के लेकर माननीय कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से माल वाहक वाहनों में कोयला, राखड भूसी रेत आदि परिवहन करते समय तिरपाल को अनिवार्य करना। आगर नदी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाना, सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना, सभी शासकीय कार्यालय व निजी इमारतों में रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करना, घरों से निकलने वाले कचरा का उचित प्रबंधन करना,मोहन भाठा के वाइन प्लांट से निकलने वाले वेस्टेज को शिवनाथ नदी में छोड़ने वाले प्लांटों पर उचित कार्यवाही, सरगांव के बड़ियाडीह में प्रस्तावित स्टील प्लांट जिसका की व्यापक स्तर पर विरोध के आधार पर रद्द किया जाए, अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व में अवैध कटाई, शिकार व् स्थानीय निवासियों के पुनर्वास के साथ साथ वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।
शासकीय वृक्षारोपण और पौधा वितरण के समय ऑक्सीजन देने वाले और लंबे समय तक रहने वाले पौधे ही लगाए जाए। पर्यावरण हितैषी संगठनों, व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाए एवं उनका उचित सम्मान किया जाए। वृक्षों की कटाई और अन्य पर्यावरण विरुद्ध आचरण की शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। प्रदूषण कारक उद्योगों की सतत् निगरानी एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु समित का गठन किया जाए एवं समिति में भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।
आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व् पर्यावरण मंच प्रभारी शंखध्वनि बनाफर,जिला मंत्री रविकांत ठाकुर,राजेंद्र माण्डले,गोवर्धन यादव,आरती गेंदले,हितोषनि,शिवकुमारी दिवाकर,ईश्वरी निर्मलकर,सुलोचनी बंजारे,पुष्प राजपूत,ऊषा सत्यम,दीपक गेंदले,हिरानिर्मलकार,विजयनन्द,विकाश ठाकुर,चिंता सिंह ठाकुर आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए
