मुंगेली/नगर के सौंदर्यीकरण एवं महत्वपूर्ण चौक–चौराहों के विकास के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा स्वीकृत राशि के तहत नगर में विकास कार्य तेजी पकड़ रहा है। इसी कड़ी में 19 नवंबर को उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले के मुख्य आतिथ्य में नवागढ़ मोड़ के पास प्रस्तावित भक्त माता कर्मा चौक का विधिवत शिलान्यास किया गया था।
शिलान्यास के बाद शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने भक्त माता कर्मा चौक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्य मां महामाया कंस्ट्रक्शन,जांजगीर द्वारा पूर्ण किया जाएगा। शुभारंभ के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए।
अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने ठेकेदार उत्कर्ष साहू को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि—
“चौक नगर की पहचान होता है, इसलिए निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जाए।”
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू,बलदाऊ साहू,पार्षद अजय साहू,सरपंच प्रतिनिधि मंजीत रात्रे,नेतराम साहू,दुष्यंत आर्य,इंजीनियर नेमीचंद वर्मा,ठेकेदार उत्कर्ष साहू, राजमिस्त्री रामशरण यादव सहित अन्य स्थानीयजन उपस्थित रहे।
भक्त माता कर्मा चौक के निर्माण से नवागढ़ मोड़ क्षेत्र को नया स्वरूप मिलेगा





