मुंगेली/नगर पालिका परिषद मुंगेली के वरिष्ठ पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरविंद वैष्णव ने अपना जन्मदिन इस बार बेहद खास अंदाज में मनाया। उन्होंने मूक-बधिर आवासीय विद्यालय के मासूम बच्चों के बीच पहुँचकर न सिर्फ उनके साथ केक काटा,बल्कि पल-पल की खुशियाँ भी उनके साथ बाँटी।
इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा कि “बच्चों के बीच जन्मदिन मनाकर मुझे अपार खुशी और आत्मिक शांति मिली। इन मासूम चेहरों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं हो सकता।”
जन्मदिन समारोह में बच्चों को केक,फल,मिष्ठान,बिस्कुट,चॉकलेट और नमकीन का वितरण किया गया। बच्चों ने भी अपने प्रिय अतिथि के साथ उत्साहपूर्वक यह क्षण साझा किया और माहौल खुशनुमा बन गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका पार्षद संजय चंदेल,भवानी माथुर,रमेश राजपूत,सत्य साईं हेल्प व मूक बधीर आवासीय विद्यालय की प्राचार्य ममता मिश्रा,सचिन पाठक,कावेरी साहू,विजय राजपूत एवं सुरेखा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समाजसेवी और जनप्रतिनिधि अरविंद वैष्णव के इस सराहनीय कदम की सभी ने प्रशंसा की। लोगों का कहना था कि अगर हर जनप्रतिनिधि ऐसे अवसरों पर जरूरतमंदों और विशेष बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटे,तो समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित होगा।



