मुंगेली/एंड्रज वार्ड क्रमांक 19 मुंगेली में वर्षों से जाम पड़ी नाली की समस्या से परेशान वार्डवासियों को आखिरकार राहत मिली। वार्ड पार्षद रोशन सोनी की सक्रिय पहल पर नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाली की सफाई करवाई।
बरसात के दिनों में जाम नाली से गंदा पानी सड़क पर भर जाता था, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी और बीमारियों का खतरा बना रहता था। सफाई कार्य पूरा होने के बाद लोगों ने पार्षद व नगर पालिका टीम का आभार व्यक्त किया।
वार्डवासियों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, लेकिन अब सफाई हो जाने से पानी निकासी की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है।
पार्षद रोशन सोनी ने कहा— “वार्ड की जनता की सुविधा और समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। हर नागरिक को साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूँ।”



