
कबीरधाम/मुंगेली, 21 जुलाई | कबीरधाम जिले पर्यटन स्थल रानी दहरा जलप्रपात में हुए हादसे में मुंगेली निवासी युवक श्रीजन पाठक की दर्दनाक मौत हो गई। 24 घंटे से लापता चल रहे श्रीजन का शव जलप्रपात के ऊपरी हिस्से में खोजबीन के दौरान मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
श्रीजन, मुंगेली के शिक्षक सुनील पाठक के पुत्र थे और कुछ दोस्तों के साथ रानी दहरा घूमने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे झरने के ऊपरी हिस्से में घूम रहे थे, तभी अचानक तेज पानी का बहाव आया और श्रीजन उसमें बह गए। साथी किसी तरह बच निकले, लेकिन श्रीजन पानी के बहाव में ओझल हो गए।
नगर सेनानी की 17 सदस्यीय रेस्क्यू टीम और प्रशासन के लगातार प्रयासों के बाद युवक का शव बरामद हुआ। प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया था।
श्रीजन की असामयिक मृत्यु से पाठक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे मुंगेली जिले में शोक का माहौल है। लोग सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं। यह मुंगेली में हाल के दिनों का दूसरा ऐसा मामला है, जिसने जनमानस को झकझोर दिया है।
प्रशासन ने पर्यटन स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आम लोगों से सावधानी बरतने और बरसात के मौसम में जलप्रपात जैसे स्थलों से दूर रहने की अपील की है।